logo-image

IND vs IRE Dream 11: पहले टी20 मुकाबले में इस खिलाड़ी को बनाएं अपना कप्तान

IND vs IRE 1st T20 Dream11: आपको बताते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमों की क्या Dream 11 रह सकती है. 

Updated on: 18 Aug 2023, 09:54 AM

नई दिल्ली:

IND vs IRE 1st T20 Dream11: वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद टीम इंडिया आज से आयरलैंड के दौरे पर है. जहां पर उसे टीम T20 मुकाबला खेलने हैं. करीब 1 साल बाद टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है. जसप्रीत बुमराह वापसी में ही कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और जो गलतियां वेस्टइंडीज के दौरे पर हुई थी उन्हें सुधार कर आगे जाएगी. दौरा ज्यादा बड़ा नहीं है, आयरलैंड की टीम है टीम इंडिया के लिए आसान जीत हो सकती है. लेकिन जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं उनके पास शानदार मौका है अपनी फॉर्म को हासिल किया जाए. आपको बताते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमों की क्या Dream 11 रह सकती है. 

IND vs IRE Dream 11 Team:

विकेटकीपर: लोर्कन टकर, संजू सैमसन

बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, पॉल स्टर्लिंग

ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर, कर्टिस कैंपर

गेंदबाज: जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

कप्तान: जसप्रित बुमरा

उपकप्तान: तिलक वर्मा

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों है सबसे अलग? विराट कोहली ने बताया, देखें वीडियो

टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम के पास वेस्टइंडीज के दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उसमें यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा का नाम सबसे पहले आता है. यशस्वी जयसवाल ने जिस तरीके की ओपनिंग बल्लेबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है. वहीं तिलक वर्मा को यहां से एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है अपने आप को साबित करने का. अगर वह निरंतरता अपने खेल में दिखाते गए तो फिर आने वाले टी20 विश्वकप जो कि 2024 में होने वाला है, कहीं ना कहीं उनकी जगह उसमें पक्की होगी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रित बुमरा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

आयरलैंड की प्लेइंग 11:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, फिओन हैंड, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, बेन व्हाइट.