IND vs IRE: SRH के इस खिलाड़ी के डेब्यू से पहले ही खौफ में दुनिया! आंकड़े दे रहे गवाही

टीम इंडिया में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी का चयन किया गया है. जिसको लेकर एसआरएच ने ट्वीट किया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rahul Tripathi

Rahul Tripathi ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलु सीरीज खेल रही है. जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड से दो टी20 मैच खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम इंडिया में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी का चयन किया गया है. जिसको लेकर एसआरएच ने ट्वीट किया है. 

Advertisment

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलेगी. जिसके लिए भारतीय टीम ने आज टीम का ऐलान किया है. आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का चयन पहली बार किया गया है. जिसको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर कहा कि एक स्नैक स्कूप करना, जितना आसान वह पैडल स्कूप बजाता है.

यह भी पढ़ें: IND vs IRE: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में RCB के ये दो दिग्गज शामिल

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें राहुल त्रिपाठी एक आंख पर स्नैक रखकर जीभ से टच करने का प्रयास कर रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2022 ने 14 मैचों में 413 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिला था. 

srh Rahul Tripathi India vs Ireland Series ind vs ire
      
Advertisment