टीम इंडिया को मिला 140 रनों का टारगेट, बुमराह-कृष्णा ने की कमाल की गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 139/7 का स्कोर खड़ा किया है. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs ire jasprit bumrah ireland set 140 score for team india

ind vs ire jasprit bumrah ireland set 140 score for team india( Photo Credit : Social Media)

IND vs IRE : आयरलैंड के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबानी टीम को शुरुआत में कई झटके लगे और वह लड़खड़ाते हुए 139/7 के स्कोर तक पहुंचे. अब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को यदि जीतना है, तो 140 रन बनाने होंगे. गेंदबाजी की बात करें, तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की, खासकर जसप्रीत बुमराह ने वापस लौटते ही अपना जलवा दिखा दिया. 

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

आयरलैंड के साथ खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी की थी. नतीजन, आयरलैंड का स्कोर 11वें ओवर में 59/6 था. आयरलैंड का 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. लेकिन फिर बैरी मैककॉर्थी और कर्टिस चैंप्टर ने अपनी टीम की वापसी कराई और अर्धशतकीय साझेदारी की. बैरी ने 51*(33) रन के स्कोर पर नाबाद लौटे. वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाया. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई.

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.

Source : Sports Desk

Jaspreet Bumrah Rinku Singh ind vs ire Prasidh Krishna team india target Team India
      
Advertisment