IND vs IRE : बारिश की वजह से रद्द हुआ आयरलैंड के खिलाफ तीसरा टी20, भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs IRE : भारत और आयरलैंड का तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.

IND vs IRE : भारत और आयरलैंड का तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
बारिश की वजह से रद्द हुआ आयरलैंड के खिलाफ तीसरा टी20

बारिश की वजह से रद्द हुआ आयरलैंड के खिलाफ तीसरा टी20( Photo Credit : Social Media)

IND vs IRE 2023 : भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दरअसल, यह मुकाबला डबलिन में खेला जाना था, लेकिन वहां लगातार बारिश होती रही. जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा करने में सफल रहा.

Advertisment

लगातार बारिश के बाद रद्द करना पड़ा मैच...

डबलिन में लगातार बारिश होती रही. यहां तक की टॉस भी नहीं हो सक. जिसके बाद अंपायरों ने लोकल समयनुसार 5.45 मिनट पर ग्राउंड का निरीक्षण किया. जिसके  उन्होंने मैच रद्द करने का फैसल लिया. दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायर्स ने भारतीय समयनुसार 10.30 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब मिशन वनडे वर्ल्ड कप की बारी...

भारत के लिए इस सीरीज में कई सारे पॉजिटिव चीजें रहीं. इसमें सबसे अहम जो रहा है वह है जसप्रीत बुमराह की वापसी. एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होगा है. ऐसे में बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भी टीम इंडिया की बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है. इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया. रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम किया.  

jasprit bumrah India vs Ireland ind vs ire भारत बनाम आयरलैंड sanju-samson Rinku Singh यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 tilak verma india vs ireland 3rd t20 ind vs ire 3rd t20 india vs ireland 2023
      
Advertisment