IND vs IRE : बुमराह को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान, बताया क्या है टीम इंडिया की बड़ी टेंशन

IND vs IRE 1st T20 : भारत और आयरलैंड के बीच आज से 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज ने बताया क्या है टीम इंडिया की बड़ी टेंशन

बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज ने बताया क्या है टीम इंडिया की बड़ी टेंशन( Photo Credit : Social Media)

Jasprit Bumrah IND vs IRE 1st T20 : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वह लंबे वक्त से चोट की वजह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वपासी कर रहे हैं. वह इस सीरीज में भारतीय टीम की कमाल भी संभालेंगे. बुमराह की वापसी से फैंस और टीम मैनेजमेंट काफी खुश होगा, क्योंकि टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. वहीं पूर्व चयनकर्ता और खिलाड़ी सबा करीम ने बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात हो सकती है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबा करीम ने बुमराह का जिक्र करते हुए कहा, 'टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित होंगे. टी20 फॉर्मेट और कप्तानी ये दोनों ही उन पर बोझ जैसा होगा. यह सिर्फ उनके खुद को बेहतर ढंग समझने में मदद कर सकता है. भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में वे अलग-अलग फेज में खेलेंगे.'

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: किंग कोहली को हुए 15 साल, अभी तक का सफर रहा धमाकेदार

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करीब 1 साल बाद मैदान पर वापसी होने जा रही है. वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान भी संभालेंगे. बैक इंजरी से उबरने वाले बुमराह की फिटनेस पर सभी की नजरें रहेंगी. ऐसे में वह मैदान पर किस गति से गेंदबाजी करते हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि बुमराह एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs IRE : रिंकू सिंह से लेकर बुमराह...पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

IND vs IRE 1st T20 संभावित 11 खिलाड़ी -

भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट

India vs Ireland jasprit bumrah tilak verma IND vs IRE 1st T20 Rinku Singh Indian Cricket team ind vs ire india vs ireland 2023 Yashasvi Jaiswal Team India
      
Advertisment