/newsnation/media/media_files/2025/06/13/skRzJD82SsKB9ehdpeuP.jpg)
IND vs IND A live streaming details When where and how to watch team india intra squad match Photograph: (Social media)
IND vs INDA : भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया आज यानि 13 जून से इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में शुरू होगा. आइए आपको बताते हैं कि आप शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को एक्शन में कैसे देख सकते हैं.
तैयारियों के लिहाज से अहम होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 4 दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने वाला है. इस मैच में 2 टीमें होंगी, जिसमें दोनों ही तरफ भारतीय खिलाड़ी होंगे.
इस मैच के जरिए खिलाड़ी अपना फॉर्म दिखाना चाहेंगे और साथ ही कप्तान शुभमन गिल अपनी प्लेइंग-11 डिसाइड करना चाहेंगे. ऐसे में इस मैच में बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कमाल की जंग देखने को मिलने वाली है.
IND vs IND A, इंट्रा-स्क्वाड मैच कब शुरू होगा?
इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड मैच शुक्रवार 13 जून को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस 3 बजे होगा.
कहां देख सकेंगे LIVE?
IND vs IND A मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आपको बता दें, टीवी पर तो इस मैच का लाइव टैलीकास्ट नहीं होगा और ना ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. मगर, आप इस मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. यहां आपको इस मैच से जुड़ी अपडेट्स मिल जाएंगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
टीम इंडिया को खेलने हैं 5 मुकाबले
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें: संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता का विराट कोहली से है खास कनेक्शन, क्रिकेटर के लिए कर चुकी हैं ये काम