IND vs ENG : टेस्ट मैच के अंतिम दिन बारिश की कितनी है संभावना 

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में अंतिम दिन के खेल पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजर लगी हुई है. हार और जीत का फैसला अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है. 

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में अंतिम दिन के खेल पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजर लगी हुई है. हार और जीत का फैसला अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
indian test team

indian test team ( Photo Credit : google search)

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड की बीच टेस्ट मैच में जहां पहले भारत जीतता हुआ दिख रहा था, वहीं अब मैच इंग्लैंड की तरफ जाता दिख रहा है. भारत ने इंग्लैंड के चौथी पारी में 378 का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन बनाए. इंग्लैंड को अब जीत के लिए सिर्फ 119 रन की दरकार है. जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 150 रनों की नाबाद साझेदारी करके मैच इंग्लैंड के पाले में पहुंचा दिया है. अब इंग्लैंड के पास 2019 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362-9 के अपने पिछले सफल रन चेज को भी पार करने का मौका है. इंग्लैंड ने कई मौकों पर सफलतापूर्वक 300 रन के करीब का पीछा किया है. वहीं, भारत की बात करें तो भारत के शुरुआती एक घंटे में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने होंगे. अगर भारत जल्दी विकेट चटका लेता है तो हाथ से जाता मैच, फिर से हाथ में आ जाएगा. सबसे बड़ी बात इस समय तीन खिलाड़ी जो रूट, बेयरस्टो और बेन स्टोक्स भारत की राह में सबसे बड़ा कांटा हैं. यदि सुबह की नमी में ये तीन विकेट निकल गए तो मैच अभी भी भारत की गिरफ्त में आ जाएगा. 

इसे भी पढ़ें : ENG vs IND : मैच जीतने का बस अब ये ही है तरीका 

Advertisment

इन दोनों टीमों के प्रदर्शन के अलावा आसमान पर भी तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हैं. मैच के पहले से लेकर तीसरे दिन तक रोज बारिश ने मैच में बाधा डाली थी लेकिन चौथे दिन बिल्कुल बारिश नहीं हुई. अब पांचवें दिन बारिश की संभावनाएं बेहद कम हैं. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार महज 1 से दो फीसद ही संभावना है बारिश होने की. अब सभी की निगाह मैच पर लगी है.

ind-vs-eng weather report वेदर रिपोर्ट IND vs ENG live
Advertisment