IND vs ENG Weather Report( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG Weather Report : वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी. मगर, इस वक्त भारत के कई राज्यों में बिन मौसम बारिश हो रही है, जो इन मैचों को प्रभावित कर रही है. ऐसे में आइए पहले जान लेते हैं की भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में गुवाहाटी के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला वार्म-अप मैच गुवाहाटी में खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है. शनिवार को गुवाहाटी में बारिश के काफी अधिक चांसेस हैं. पूर्वानुमान की मानें, तो 72 से 74% बारिश के चांसेस हैं, जो वाकई काफी अधिक है. ऐसे में बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है. इसके अलावा तापमान 33 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है वहीं ह्यूमिडिटी 78% से 93% तक रह सकती है. अब अगर बारिश आती है, तो दोनों ही टीमों की तैयारियों पर असर पड़ेगा. हालांकि, बारिश अगर कम वक्त के लिए होती है, तो ओवर कम करके मैच खेला जा सकता है....
ये भी पढ़ें : PAK vs NZ : वार्म-अप मैच में छाए रिजवान-बाबर, न्यूजीलैंड को दिया 346 रनों का टारगेट
यहां देखें दोनों टीमें
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
Source : Sports Desk