इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस आलोचना को लेकर कप्तान कोहली ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट लिखा है। कोहली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे इस भावुक मैसेज में सबसे टीम इंडिया के साथ बने रहने की अपील की है। बता दें कि लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट हारने के बाद फैन्स का गुस्सा भारतीय टीम के ब्लेबाजों पर फूटा है। सभी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर काफी निराश हैं।
कोहली ने लिखा, कभी हम जीतते हैं और कभी हम सीखते हैं। आपने कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ा और वादा करते हैं कि हम भी नहीं छोड़ेंगे। खेल में हार-जीत चलती रहती है।'
बता दें कि भारत पहला टेस्ट 84 और दूसरा 159 रन से हार गया। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से हार रही है। इन दोनों टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है।भारतीय टीम 3 पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई।
Source : News Nation Bureau