भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक तरफा प्रदर्शन कर मेजबान टीम को 203 रनों की करारी शिकस्त के लिए मजबूर कर दिया। पहले दिन से भी भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी थी। भारत ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आखिरी दिन बुधवार को रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट 317 के कुल स्कोर पर लेकर भारत को सीरीज की पहली जीत दिलाई। भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे है।
भारत की इस जीत पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी और जीत के लिए सराहा। टीम इंडिया के कप्तान और तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच विरैट कोहली ने ट्विटर पर लिखा,'टीम के सदस्यों द्वारा टॉप का प्रदर्शन, बेहतरीन मैच और महान जीत।'
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी जीत का जश्न मनाते हुए फोटो ट्वीट की।
टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी और लिखा,' बेहतरीन जीत टीम इंडिया की।इस टीम का हिस्सा बनना बेहतरीन, अगले मैच के लिए तैयार।'