logo-image

IND vs ENG : आज होगा चौथे दिन का खेल, बारिश की भी है हल्की संभावना

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा. इस बीच तीन दिन में से दो दिन बारिश ने काफी खलल डाला. इस दौरान मैच तो हुआ, लेकिन बीच बीच में बारिश खेल को खराब करती रही.

Updated on: 07 Aug 2021, 03:19 PM

नई दिल्ली :

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा. इस बीच तीन दिन में से दो दिन बारिश ने काफी खलल डाला. इस दौरान मैच तो हुआ, लेकिन बीच बीच में बारिश खेल को खराब करती रही. आज भी मौसम पहले ही जैसा रहने का अनुमान है. हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए आज बारिश कम हो और मैच हो सके, ताकि मैच का रिजल्ट भी निकल सके. आज भारतीय गेंदबाजों पर भार होगा कि इंग्लैंड की टीम को जल्दी से जल्दी आउट किया जाए. ताकि भारतीय टीम मैच में बनी रहे. देखना होगा कि आज भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG 4th Day : आज होगी भारतीय गेंदबाजों की असल परीक्षा, जानिए कैसे

इससे पहले तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण जल्द समाप्त करना पड़ा था. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 70 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक रोरी बन्र्‍स 38 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन और डॉमिनिक सिब्ले 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड के गेंदबाजों, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में भारत की पहली पारी 278 रनों पर ढेर कर दी. भारत ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : बारिश ने नहीं होने दिया खेल, जानिए अब तक का पूरा हाल 

भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, रिषभ पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. इसके बाद राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. हालांकि, राहुल शतक बनाने से चूक गए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए. राहुल का विकेट लेने के साथ ही एंडरसन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अनिल कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए हैं, जबकि एंडरसन के अबतक 621 विकेट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : BCCI का बड़ा फैसला, ये नहीं किया तो UAE  में नो एंट्री 

जिमी एंडरसन ने राहुल को आउट करने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे शार्दुल ठाकुर (0) को पवेलियन भेजा. जडेजा ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आठवें बल्लेबाज के रूप में 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी (13) को रॉबिंसन ने बोल्ड कर आउट किया. अंत में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से रॉबिंसन ने पांच विकेट और एंडरसन ने चार विकेट लिए.