/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/02/2-42.jpg)
ind vs eng team india score 336-6 yashasvi jaiswal batting on 179( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG : विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. ये दिन पूरी तरह से भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम रहा है. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की, पहले शतक पूरा किया और दिन खत्म होने तक उनका स्कोर 179 का रहा. जहां, यशस्वी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ से बल्लेबाज आउट भी हो रहे थे. इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन 336/6 का स्कोर खड़ा किया.
Yashasvi Jaiswal ने जीता दिल
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जब-जब उन्हें मौका मिला है, तब-तब उन्होंने ये साबित किया है. आज विशाखापट्टनम में एक बार फिर इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. ओपनिंग के लिए आए यशस्वी ने दिन खत्म होने तक क्रीज नहीं छोड़ी. वह 179(257) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी लगाए. ये कहना गलत नहीं होगा यदि कुछ और ओवर होते, तो वह दोहरा शतक लगाकर ही पवेलियन लौटते. यशस्वी जब दिन खत्म होने पर वापस लौटे, तो सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
Stumps on Day 1 of the 2nd Test.
Yashasvi Jaiswal batting beautifully on 179*
Scorecard - https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/XlRqDI8Sgt
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
भारत का स्कोर 336/6
इंग्लैंड के साथ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पहला दिन काफी अच्छा रहा. 3 बदलाव के साथ उतरे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल ने अकेले ही कैप्टन के फैसले को सही साबित कर दिखाया. जहां, एक छोर पर यशस्वी डटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ से नियमित अंतराल पर विकेट गिरे. रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34, श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27, श्रीकर भरत 17 के स्कोर पर आउट हुए. शुरुआत सभी ने अच्छी की, मगर ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. इस तरह दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 336/6 रन तक पहुंचा. अभी भी भारत के पास 4 विकेट हैं और वह दूसरे दिन बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना चाहेगा. साथ ही यशश्वी जायसवाल अपनी लय को बरकरार रखते हुए शतक को दोहरे शतक को पूरा करने के इरादे से मैदान पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप में टॉपलेस होने से राजकुंद्रा से लड़ाई तक, 18 साल की उम्र से ही विवादों में रहीं पूनम पांडे
Source : Sports Desk