/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/12/loards-test-94.jpg)
loards test ( Photo Credit : IANS)
IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में आज से दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि पहले ही मैच की तरह इस बार भी बारिश ने पहले ही दिन टॉस से पहले खलल डाला. इसलिए टॉस होने में कुछ देर का विलंब हुआ. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह इस मैच में इशांत शर्मा को मौका दिया है. बाकी टीम ने कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. यानी एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं रखा है. दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े काफी खराब हैं. यानी टीम ने यहां ज्यादा मैच नहीं जीते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया में एक बदलाव, इंग्लैंड में तीन, जानिए पूरी Playing XI
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं. ये सभी मैच इंग्लैंड के ही खिलाफ हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, वहीं दो में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं चार टेस्ट मैच ऐसे रहे हैं, जिसमें हार जीत का फैसला नहीं हो पाया है और मैच बराबरी पर खत्म हो गया. यहां टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत केवल 11 का ही रहा है, वहीं इंग्लैंड ने 66 फीसद मैच जीते हैं. इन आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं कि यहां टीम इंडिया की राह कितनी मुश्किल होने वाली है. आज से पहले टीम इंडिया साल 2018 में भी यहीं पर टेस्ट मैच खेल चुकी है, तब टीम इंडिया को यहां 159 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर टीम इंडिया को साल 2014 में जीत मिली थी. उसके बाद टीम इंडिया जीत के लिए तरस रही है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : सबसे बड़ा सवाल, क्या बदल जाएगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान, जानिए क्यों
हालांकि अच्छी बात ये है कि इस मैच में एक बार फिर इशांत शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इस मैदान पर इशांत शर्मा के आंकड़े शानदार हैं और उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया ने यहां जीत मिली थी. इशांत शर्मा ने तब एक ही पारी में इंग्लैंड के सात विकेट गिरा दिए थे और रन केवल 74 ही दिए थे. ये वही मैच था, जब टीम इंडिया ने करीब 28 साल बाद लॉर्ड्स में ही इंग्लैंड का गुरुर तोड़ा था, ये टीम इंडिया की इस मैदान में पर दूसरी जीत थी, तब टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे और उसके बाद से जीत नहीं मिली है. अब एक बार फिर दोनों टीमें इसी मैदान पर आमने सामने हैं. इशांत शर्मा भी टीम में हैं. मुश्किल केवल इतनी ही नहीं है. भारत के टॉप बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इस वेन्यू पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. कप्तान विराट कोहली, पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान पर दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली का औसत 16.25, चेतेश्वर पुजारा का 22.25 और रहाणे का औसत 34.75 का है. अजिंक्य रहाणे ने हालांकि, 2014 में शतक जड़ा था. भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों में छह पारियों पर सिर्फ एक शतक लगाया है, वो भी 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था. अब इस में टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन तो करना ही होगा, साथ ही इशांत शर्मा को भी अपना प्रदर्शन दोहराना होगा. हालांकि बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा है और देखना होगा कि मैच पूरा हो भी पाएगा या फिर पहले ही मैच की तरह ड्रॉ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : धोनी की कप्तानी वाली CSK भरेगी UAE की उड़ान, लेकिन आई ये अड़चन
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, हसीब हमीद, जोए रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
Source : Sports Desk