/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/05/90-indnew.jpg)
भारतीय टीम (फाइल फोटो)
बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण माने जा रहे इंग्लैंड दौरे में भारत की शुरुआत जबरदस्त रही है। टीम इंडिया ने दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है।
पहले टी20 मैच में केएल राहुल के शतकीय पारी और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। खिलाड़ियों के मस्ती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।
दरअसल इस सीरीज में टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर दो ऐसे ही खिलाड़ी हैं।
वायरल वीडियो में पुराने क्रिकेटर्स इन खिलाड़ियों की 'रैगिंग' करते नजर आ रहे हैं। हालाकि यह रैगिंग मस्ती भरा था। इस दौरान उनसे सवाल-जवाब किए गए। दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिए।
खिलाड़ियों के इस वीडियो को देखकर मुख्य कोच रवि शास्त्री भी हसने लगे। आप भी देखिए 'रैगिंग' की यह वीडियो
The new comer speeches by Deepak Chahar and Krunal Pandya 🤔👨⚕️ pic.twitter.com/CZnneTNfku
— Mostly Sane.. (@Crichipster) July 4, 2018
— Mostly Sane.. (@Crichipster) July 4, 2018
और पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान
Source : News Nation Bureau