IND vs ENG: इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं गए इंग्लैंड, हुआ खुलासा

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं किया सफर इस बात का भी खुलासा हो गया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे के लिए गुरुवार को रवाना हुई. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के रवानगी की जो तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा के अलावा तस्वीर में सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं किया सफर इस बात का भी खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं कि आखिरकार रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं किया सफर. 

Advertisment

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) से इंग्लैंड दौरे के लिए अभी सिर्फ 11 खिलाड़ी ही रवाना हुए हैं. इस टीम में अभी वो खिलाड़ी भी शामिल नहीं हैं, जो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम में शामिल नहीं हो पाए. रोहित शर्मा अब स्क्वाड के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.  

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच (Test Match) के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों (ODI Match) की सीरीज खेलेगी. सीरीज से पहले चार दिन का एक वार्मअप मैच के साथ ही दो टी20 अभ्य़ास मैच टीम इंडिया खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL में धाक जमाने वाले इस खिलाड़ी ने ठोंकी ताल, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले में ऐसी होगी टीम इंडिया (Team India)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

rohit sharma vs virat kohli rohit sharma news india-vs-england ind-vs-eng Rohit Sharma Virat Kohli
      
Advertisment