इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। सीरीज शुरू होने से पहले दो मुख्य खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
अब टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन प्रेक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। उन्हें एसेक्स के खिलाफ जारी अभ्यास मैच में चोट लगी है। खबरों के अनुसार उनके दांए हाथ में चोट लगी है।
उनको चेट लगने के बाद अब इस बात पर संशय बना हुआ है कि वह 1 अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में खेलेंगे कि नहीं।
हालांकि टीम के फिजियो ने ऑफ स्पिनर की चोट को गंभीर नहीं बताया है।
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर तीन मुख्य स्पीनरों के साथ गई है। जडेजा और कुलदीप यादव टीम में मौजूद होंगे लेकिन अगर अश्विन नहीं खेलते तो अनुभव की कमी तो बारतीय टीम को जरूर खलेगी।
और पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इन दो इंग्लैंड के खिलाड़ियों में छिड़ी 'जुबानी जंग'
Source : News Nation Bureau