Ind Vs Eng: साउथैम्पटन में भारतीय टीम के लिए बढ़ी चुनौती, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से है बड़ा खतरा

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं और 233 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं और 233 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: साउथैम्पटन में भारतीय टीम के लिए बढ़ी चुनौती, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से है बड़ा खतरा

भारत बनाम इंग्लैंड (बीसीसीआई)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी के बाद मैच पर मजबूत पकड़ बनाती हुई भारतीय टीम अब ढीली पड़ती दिखाई दे रही है। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं और 233 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

इसका साफ मतलब है कि इंग्लैंड के 2 विकट बचे हैं और वह पूरी कोशिश करेगी कि भारत के सामने ज्यादा से ज्यादा का लक्ष्य रखा जाए। भारत के लिए लक्ष्य जितना बड़ा होगा उतनी ही जीत मुश्किल होगी। भारत के लिए जीत इसलिए भी आसान नहीं होगी क्योंकि चौथे और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों को अधीक टर्न वाले पिच पर बल्लेबाजी करनी होगी।

टर्न होती पिच पर इंग्लैंड की टीम में मोइन अली काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने पहली पारी में भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर टीम की कमर ही तोड़ दी थी।

पहले तीन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहे मोइन अली ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर में 3.94 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 63 रन देकर पांच विकेट लिए।

मैच की दूसरी पारी में भी मोइन अली जहां इंग्लैंड के लिए उम्मीद हैं तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA England Moeen Ali
      
Advertisment