3 साल में टेस्ट टीम में हुए हैं बड़े बदलाव, 10 खिलाड़ी बाहर, तो 6 नए चेहरे दिखा रहे जलवे

IND vs ENG : 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली . 2021 में जिस टीम ने भारत के लिए खेला था उसमें कुछ बदलाव किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि तब कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम में थे और अब कौन हैं...

IND vs ENG : 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली . 2021 में जिस टीम ने भारत के लिए खेला था उसमें कुछ बदलाव किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि तब कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम में थे और अब कौन हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली है. सीरीज का आखिरी टेस्ट 7-11 मार्च तक खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021 में भारत में ही हुई थी. इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था.. तब की भारतीय टीम और आज की भारतीय टीम में काफी बदलाव आ चुका है. एक दो नहीं बल्कि पूरे 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तब टीम में थे, लेकिन अब नहीं हैं. उनमें चेतेश्वर पुजारा ,अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रनाल, ऋषभ पंत ,रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा ,उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. पिछले दौरे पर जहां टीम के कप्तान विराट कोहली थे वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करते दिखेंगे.

10 खिलाड़ी हुए OUT

Advertisment

पिछली बार टीम इंडिया के 2 बड़े चेहरे और दमदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अब टीम में नहीं हैं. पिछली बार भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद ऋषभ पंत थे. लेकिन सड़क दुर्घटना में लगी चोट के कारण वह टीम से बाहर दिखाई देंगे. रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा पिछले 2 साल से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. जब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैच खेला था तो ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी टेस्ट टीम के साथ थे. हार्दिक ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था और तब से वह केवल वाईट बॉल क्रिकेट (टी20 और टेस्ट) में ही दिखे हैं. उस समय भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, शादुल ठाकुर भी शामिल थे. शार्दुल हाल ही में अफ्रीका दौरे पर टीम में खेले थे. सुंदर भी 2 साल से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने में असफल रहे हैं.

इन 6 नए चेहरों को मिला है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ये 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. यशस्वी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. इस बीच श्रेयस अय्यर जो कि 2021 टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आए थे, वह भी कमान संभालते नजर आएंगे. इसके अलावा केएस भरत, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, आवेश खान भी पहली बार इंग्लैंड से भिड़ेंगे.

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव गुप्त (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.

इंग्लैंड अपने कमान में किन तीरों के साथ उतरेगा: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओल रॉबिंसन , जो रूट और मार्क वुड.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ind-vs-eng Team India Squad Indian Team Vs england 2021 test series Team india for england 2021
Advertisment