/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/03/wtc-2021-india-could-begin-practice-after-3-day-hard-quarantine-in-england-84.jpg)
IND vs Eng Series( Photo Credit : ians)
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट खोए हुए 43 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक छोर पर रोहित शर्मा 20 रन बनाकर और दूसरे छोर पर केएल राहुल 22 रन बनाकर टिके हुए हैं. टीम इंडिया ने भले अभी तक 43 रन बना लिए हों, लेकिन भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 56 रन पीछे है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि बचे हुए रन जल्दी से पूरे किए जाएं और उसके बाद लीड ली जाए. भारत ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाए और 99 रन की लीड हासिल कर लिया. हालांकि मैच के दो दिन खत्म होने के बाद भी अभी भी बैलेंस बना हुआ है. कोई भी टीम मैच को जीत सकती है. अब तीसरे दिन जो भी टीम अच्छा खेल दिखाएगी, मैच उसी की ओर मुड़ जाएगा.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us