टीम इंडिया में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिल गई है।
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
Really honored to be picked to represent India in the upcoming T20Is. It’s something I’ve worked hard for and I feel blessed. #HardWorkPaysOff#ENGvINDpic.twitter.com/8pcUV8gQeV
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) July 1, 2018
यह पहला मौका है जब क्रुणाल को अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की। क्रुणाल ने लिखा,'वाकई यह मेरे लिए गर्व की बात है, मुझे मेरी मेहनत का इनाम मिला जिसे मैं गंवाना नहीं चाहूंगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं. उम्मीद है यहां भी मैं अपना पूरा योगदान दूंगा।'
क्रुणाल पांड्या के पोस्ट को उनकी वाइफ ने शेयर करते हुए लिखा,'मुझे पता था तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी।मुझे तुम पर गर्व है।
A post shared by Pankhuri Sharma Pandya (@pankhuriisharma) on Jul 1, 2018 at 4:06am PDT