logo-image

IND vs ENG : तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ बाहर

IND vs ENG : राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच बचे हुए तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं...

Updated on: 11 Feb 2024, 02:50 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी 3 मैच बचे हुए हैं. लेकिन, इस बीच इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है. असल में, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) इंजरी के चलते बचे हुए तीनों मैचों से बाहर हो चुके हैं और घर लौट रहे हैं. हैदराबाद में भारत के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस गेंदबाज को चोट लगी थी, जिसके चलते वह दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे और अब वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

Jack Leach इंजरी के चलते हुए बाहर

15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में शुरू होने वाला है. मगर, इससे पहले इंग्लिश टीम के स्पिनर जैक लीच इंजरी के चलते बची हुई सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद इंग्लैंड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है. जैक लीच बाएं घुटने की चोट के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए थे. बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें उनके बाएं पैर में चोट लगी थी. वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे. ECB ने अभी तक Jack Leach के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. जैक लीच ने हैदराबाद टेस्ट में 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच वह चोट के चलते नहीं खेल सके थे. 

अबू धाबी में ट्रेनिंग कर रही है इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें जल्द ही राजकोट पहुंचेंगी. बता दें, विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद जहां भारतीय खिलाड़ी घर लौट गए थे, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अबू धाबी गए, जहां वह ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : आखिरी 3 टेस्ट से भी विराट कोहली ने वापस लिया नाम, BCCI ने बताई इसकी वजह