Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया।वयुवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया।वयुवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल

भारत बनाम इंग्लैंड (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया।वहीं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

Advertisment

वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को टीम का ऐलान किया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पूरी तरह से चोट से उबरे नहीं है इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं। साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कार्तिक ने टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी की थी।

वहीं, भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लग गई है इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं। फिटनेस टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने करुण नायर को भी टीम में बनाए रखा है। वहीं रोहित शर्मा टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने लीड्स में बैठक कर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया।'

बयान में भुवनेश्वर के बार में कहा गया है, 'भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में पीठ के निचले हिस्से में परेशानी हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी। इसके बाद टेस्ट टीम में उनको शामिल किए जाने पर फैसला लिया जाएगा।'

वहीं बुमराह के बारे में बीसीसीआई ने बताया है, 'बुमराह को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वो दूसरे टेस्ट मैच से फिटनेस के आधार पर टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'

भारत को पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से एजबेस्टन में, दूसरा टेस्ट मैच नौ अगस्त से लॉर्ड्स में और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर।

और पढ़ें: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? इस वायरल वीडियो ने लगाए कयास

Source : IANS

Virat Kohli INDIA ind-vs-eng indian team England
      
Advertisment