IND vs ENG : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त, स्कोर 421/7

IND vs ENG : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त, स्कोर 421/7

IND vs ENG : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त, स्कोर 421/7

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs eng hyderabad test day 2 report

ind vs eng hyderabad test day 2 report( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन के अंत में टीम इंडिया के पास 175 रनों की बढ़त है. वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 421/7 का है. शुक्रवार को रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और वह 81 के स्कोर पर नाबाद लौटे. वहीं, दूसरे छोर पर अक्षर पटेल 35 के स्कोर पर नाबाद हैं.

भारत का स्कोर 421/7

Advertisment

पहले दिन के अंत में भारत का स्कोर 119/1 था. ऐसे में दूसरे दिन भारत ने तीनों सेशन में 6 विकेट गंवाए और 302 रन बनाए. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी तब टूटी, जब जायसवाल 80(74) रनों की तेज पारी खेलकर जो रूट का शिकार हुए. इसके बाद शुभमन गिल 24(66) रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर 35(63) पर आउट हो गए. वहीं, केएल राहुल शतक की ओर तेजी से बढ़े, लेकिन 123 गेंदों पर 86 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. केएल ने 86 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में तो मदद की मगर वह शतक लगाने से चूक गए.

श्रीकर भरत ने 81 गेंदों पर 41 रनों की अच्छी पारी खेली और जो रूट के हाथों LBW का शिकार हुए. रविचंद्रन अश्विन 1 रन पर ही रन आउट का शिकार हो गए. इस तरह भारत ने 7 विकेट गंवाए. आखिर में रवींद्र जडेजा 155 गेंदों पर 81 रन पर और अक्षर पटेल 62 गेंदों पर 35 रन की पारी के साथ नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें : KL Rahul : केएल राहुल नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का 'महारिकॉर्ड', शतक से रह गए दूर

भारत हासिल करना चाहेगी बड़ी बढ़त

भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया खेल के तीसरे दिन इस बढ़त को और बढ़ाना चाहेगी. ताकि वह इंग्लिश टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रख सके और अंत में बड़ी जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को बेहतर बना सके. 

ये भी पढ़ें : Sania Mirza : सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, जानें क्या लिखा?

Source : Sports Desk

hyderabad test day 2 report kl-rahul team india vs england 1st test ind-vs-eng Rohit Sharma Team India hyderabad test me dusre din kya hua
Advertisment