/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/26/23-79.jpg)
ind vs eng hyderabad test day 2 report( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन के अंत में टीम इंडिया के पास 175 रनों की बढ़त है. वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 421/7 का है. शुक्रवार को रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और वह 81 के स्कोर पर नाबाद लौटे. वहीं, दूसरे छोर पर अक्षर पटेल 35 के स्कोर पर नाबाद हैं.
भारत का स्कोर 421/7
पहले दिन के अंत में भारत का स्कोर 119/1 था. ऐसे में दूसरे दिन भारत ने तीनों सेशन में 6 विकेट गंवाए और 302 रन बनाए. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी तब टूटी, जब जायसवाल 80(74) रनों की तेज पारी खेलकर जो रूट का शिकार हुए. इसके बाद शुभमन गिल 24(66) रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर 35(63) पर आउट हो गए. वहीं, केएल राहुल शतक की ओर तेजी से बढ़े, लेकिन 123 गेंदों पर 86 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. केएल ने 86 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में तो मदद की मगर वह शतक लगाने से चूक गए.
Stumps on Day 2 in Hyderabad! 🏟️#TeamIndia move to 421/7, lead by 175 runs 🙌
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/sul21QNVgh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
श्रीकर भरत ने 81 गेंदों पर 41 रनों की अच्छी पारी खेली और जो रूट के हाथों LBW का शिकार हुए. रविचंद्रन अश्विन 1 रन पर ही रन आउट का शिकार हो गए. इस तरह भारत ने 7 विकेट गंवाए. आखिर में रवींद्र जडेजा 155 गेंदों पर 81 रन पर और अक्षर पटेल 62 गेंदों पर 35 रन की पारी के साथ नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें : KL Rahul : केएल राहुल नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का 'महारिकॉर्ड', शतक से रह गए दूर
भारत हासिल करना चाहेगी बड़ी बढ़त
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया खेल के तीसरे दिन इस बढ़त को और बढ़ाना चाहेगी. ताकि वह इंग्लिश टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रख सके और अंत में बड़ी जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को बेहतर बना सके.
ये भी पढ़ें : Sania Mirza : सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, जानें क्या लिखा?
Source : Sports Desk