/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/20/HarbhajanSingh-58.jpg)
हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार कमबैक करते हुए मेजबान इंग्लैंड पर दवाब बना दिया। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 161 रनों पर ऑल-आउट कर दिया था।तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। हार्दिक ने सिर्फ 28 रन देकर ये पांच विकेट हासिल किए। खास बात ये रही कि हार्दिक ने ये पांच विकेट सिर्फ छह ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए चटकाए।
पांड्या का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। बता दें कि लॉर्ड्स के हार के बाद हार्दिक की कई जगह आलोचना हो रही थी। इसी मैच के बाद हरभजन ने कहा था कि पांड्या को नाम के आगे से ऑलराउंडर लगाना बंद कर देना चाहिए। वह ऑलराउंडर का दर्जा पाने का हकदार नहीं है।
Great spell @hardikpandya7 first 5 wicket haul in test cricket.. wish you many more.. Go india 🇮🇳 💪👏👏👏👏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 19, 2018
नॉटिंघम में पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर पांड्या को बधाई दी और लोगों ने इसी के साथ हरभजन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा अभी तो आपने बोला था वह ऑल-राउंडर नहीं है तो नकली सराहना क्यो भाई...
Great spell @hardikpandya7 first 5 wicket haul in test cricket.. wish you many more.. Go india 🇮🇳 💪👏👏👏👏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 19, 2018