टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड (England) दौरे पर है. भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर खेला गया. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल के फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी काफी लंबे समय तक एक साथ खेले हैं. दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से भी काफी मशहूर हैं.
लेकिन हाल ही में सुरेश रैना के चेन्नई सुपर किंग से बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि धोनी और रैना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन जब दोनों की तस्वीरे सामने आई तो फैंस खुश हुए कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.
सुरेश रैना के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अलग होने के बाद कप्तान धोनी और रैना के बीच अनबन है ऐसा माना जा रहा था, जिसके बाद धोनी और फ्रेंचाइजी को फैंस ने काफी ट्रोल किया था. लेकिन लॉर्ड्स के स्टेडियम में इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ देखकर फैंस खुश हुए और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार में भी इस गेंदबाज ने बना दिया नया रिकॉर्ड
सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के साथ फोटो शेयर किया था, जिसमें हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं. सुरेश रैना फोटो शेयर करते हुए लिखा, नीले कपड़ों में देखना अच्छा लग रहा है.
सुरेश रैना के फोटो शेयर करते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. फैंस धोनी और रैना को एक साथ देखकर काफी खुश हुए और अपनी खुशी भी जाहिर की.