IND vs ENG 2nd Test Day 2 LIVE Updates : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स के वक्त तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे. जब दिन का खेल खत्म हुआ, उस वक्त तक इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट 48 रन और जॉनी वेयरस्टो छह रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के स्कोर से अभी भी 246 रन पीछे है, उसके सात विकेट शेष हैं. भारत की ओर से दो विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए, वहीं एक विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. अब तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इंग्लैंड के बचे हुए बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजा जाए.
Source : Sports Desk