Advertisment

Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट मैच में 100 रन के अंदर ही सिमट जाती इंग्लैंड टीम अगर नहीं होते ये दो बल्लेबाज

साउथैम्प्टन में जारी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत ने इंग्लैंड को दिन के आखिरी सत्र में 246 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया और स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट मैच में 100 रन के अंदर ही सिमट जाती इंग्लैंड टीम अगर नहीं होते ये दो बल्लेबाज

सैम कुरैन और मोइन अली (फाइल फोटो)

Advertisment

साउथैम्प्टन में जारी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत ने इंग्लैंड को दिन के आखिरी सत्र में 246 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया और स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की तरफ से अगर मोइन अली और सैम कुरैन पिच पर नहीं टिकते तो भारत इंग्लैंड को 100 रन के अंदर ही समेट देता। एक समय पर इंग्लैंड ने अपने छह विकेट 86 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन मोइन अली और सैम कुरैन ने उसे 100 से पहले आउट होने से बचा लिया।

कुरैन ने 136 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। कुरैन के रूप में ही इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।

मोइन अली ने 85 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। मोइन अली का विकेट भी रविचंद्रन अश्विन ने झटका। अली अश्विन की गेंद पर बुमराह के हाथों कैच हो गए और पवेलियन लौट गए।

और पढ़ेंः Ind Vs Eng: पहला दिन भारत के नाम, इंग्लैंड 296 पर सिमटी

चौथे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। बेन स्टोक्स भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टोक्स को मोहम्मद शमी ने एलबी़डब्ल्यू आउट कर दिया।

Source : News Nation Bureau

England INDIA Sam Curran 4th test match england team all out at 100 runs ind-vs-eng ravichandra ashwin Moeen Ali Southampton
Advertisment
Advertisment
Advertisment