Advertisment

IND vs ENG : इंग्लैंड दूसरी पारी में ऑलआउट, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए इतने रन 

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रन की जरूरत है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
bumrah siraj

bumrah siraj ( Photo Credit : ians)

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रन की जरूरत है. आज भी अभी खेल बाकी है. इसके बाद मैच के पांचवें दिन का भी खेल बचा हुआ है. मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में ही पांच विकेट लिए थे. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोए रूट ने बनाए, जिन्होंने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 172 गेंद पर 109 रन की पारी खेली. इसी बदौलत इंग्लैंड तीन सौ का आंकड़ा पार कर पाई है. नहीं तो एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 250 रन पर ही आउट हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : जोए रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ लगाया शतक, जानिए ये क्यों हैं खास

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन ही बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने 278 रन बनाए. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिली गई थी. अब भारतीय टीम को एक अच्छा स्कोर चेज करना है. ये स्कोर बहुत छोटा भी नहीं है और बहुत बड़ा भी नहीं है. अगर भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की तो मैच आसानी से जीता जा सकता है. देखना होगा कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल कैसी बल्लेबाजी करते हैं. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ ही रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे पर भी नजर रहेगी. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Phase 2 : एमएस धोनी पहुंचेंगे चेन्नई, UAE जाने की तारीख तय 

आज के दिन के खास आकर्षण रहे इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट. जी हां, जोए रूट ने अपनी टीम के लिए एक और शतक ठोक दिया है. जब इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पा रहा था, तब जोए रूट ने क्रीज पर जड़ें जमा दी और लगातार शानदार खेल दिखाते रहे. जोए रूट ने भारत के सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. चाहे वो जसप्रीत बुमराह हो या फिर मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर भी रूट ने खूब रन बटोरे. जोए रूट का ये 21वां शतक है. लेकिन ये शतक जोए रूट के लिए बहुत खास है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद इस बार भी उन्होंन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जोए रूट के लिए ये शतक इसलिए खास है, क्योंकि जोए रूट ने इंग्लैंड में करीब 35 महीने बाद शतक लगाया है. यानी करीब तीन साल बाद. इससे पहले जब इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब भी जोए रूट ने शतक लगाया था, लेकिन इंग्लैंड में उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा था. अब उन्होंने शतक लगा दिया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये खतरे की घंटी है. क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला ही मैच है और जोए रूट ने दिखा दिया है कि वे शानदार फार्म में आ गए हैं.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment