IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का पांचवां मैच 2022 में होगा

IND vs ENG: ईसीबी का बड़ा बयान, कहा- भारत और इंग्लैंड के बीच एलवी इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज़ का पांचवां मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
team india

IndvsEng( Photo Credit : Twitter)

IND vs ENG:  कोरोना की वजह से इंग्लैंड से भारत का पांचवां टेस्ट नहीं हो पाया था. लेकिन अब इसको लेकर स्थिति साफ हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि ये टेस्ट मैच जुलाई 2022 में होगा. आपको बताते चलें कि भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार 2022 में एजबेस्टन के मैदान पर एक जुलाई से 5 जुलाई तक ये मैच होगा. आपको बता दें कि ये मैच सीरीज के फाइनल के तौर पर खेला जाएगा. बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब जाकर ये फैसला किया है.

Advertisment

जैसा आप जानते ही हैं कि मैनचेस्टर के मैदान पर सितंबर में जब लास्ट मैच होना था तब भारत के कैंप में कोरोना के केस सामने आ गए थे, और फिर भारत ने खेलने से मना कर दिया था. नतीजल मैच टल गया. बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब जाकर ये फैसला किया है.

ये है जुलाई 2022 में भारत का इंग्लैंड दौरा

1 से 5 जुलाई- पांचवां टेस्ट मैच
7 जुलाई - पहला टी-20
9 जुलाई - दूसरा टी-20
10 जुलाई - तीसरा टी-20

12 जुलाई - पहला वनडे
14 जुलाई - दूसरा वनडे
17 जुलाई - तीसरा वनडे 

Source : Sports Desk

kl-rahul india-vs-england ind-vs-eng India and England bcci
      
Advertisment