जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट
अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना

IND vs ENG Day-2 : बेन डकेट के शतक से अच्छी स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड, 238 रन आगे है भारत

IND vs ENG Day-2 : पहले भारत के 445 पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. बेन डकेट की सेंचुरी के साथ इंग्लिश टीम ने 207/2 का स्कोर खड़ा कर दिया है. आइए बताते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल...

IND vs ENG Day-2 : पहले भारत के 445 पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. बेन डकेट की सेंचुरी के साथ इंग्लिश टीम ने 207/2 का स्कोर खड़ा कर दिया है. आइए बताते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs eng day 2 report england trail by 238 runs score is 207-2

ind vs eng day 2 report england trail by 238 runs score is 207-2( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG Day-2 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो चुका है. पहले भारत के 445 पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. बेन डकेट की सेंचुरी के साथ इंग्लिश टीम ने 207/2 का स्कोर खड़ा कर दिया है. हालांकि, दूसरा दिन खत्म होने तक भारत के पास 238 रनों की बढ़त बची हुई है. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश रहेगी कि वह इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑलआउट कर पहली पारी में भी कुछ रनों की बढ़त रखे.

Advertisment

इंग्लैंड का स्कोर 207/2

इंग्लैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 89 रनों की साझेदारी की. पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई और क्रॉली को 15(28) के स्कोर पर आउट कर दिया. मगर, दूसरी छोर पर मौजूद डकेट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. दूसरा विकेट ओली पोप के रूप में गिरा, जो 39(55) पर आउट हुए. डकेट 133(118) रन पर नाबाद हैं और दूसरी छोर पर जो रूट 9(13) पर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin : अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

कैसी रही भारत की पहली पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम ने पहले 3 विकेट 33 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 0, रजत पाटीदार 5 रन पर आउट हुए थे. मगर, फिर रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई और उन्होंने टीम की वापसी कराई. रोहित 131 रन पर आउट हुए. वहीं, सरफराज खान 62(66) पर रन आउट का शिकार हुए.

दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही कुलदीप यादव (4) आउट हो गए. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. रविंद्र जडेजा जो रूट की गेंद पर 112(225) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. डेब्यूडेंट ध्रुव जुरेल ने 104 गेंदों पर 46 रनों की अच्छी पारी खेली, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 37(89) रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने भी 26 रन जोड़े और बुमराह के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा. इस तरह भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. 

Source : Sports Desk

india-vs-england ind vs eng day 2 report england trail by 238 runs Ben Duckett century
      
Advertisment