logo-image

IND vs ENG Day-2 : बेन डकेट के शतक से अच्छी स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड, 238 रन आगे है भारत

IND vs ENG Day-2 : पहले भारत के 445 पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. बेन डकेट की सेंचुरी के साथ इंग्लिश टीम ने 207/2 का स्कोर खड़ा कर दिया है. आइए बताते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल...

Updated on: 16 Feb 2024, 05:34 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG Day-2 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो चुका है. पहले भारत के 445 पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. बेन डकेट की सेंचुरी के साथ इंग्लिश टीम ने 207/2 का स्कोर खड़ा कर दिया है. हालांकि, दूसरा दिन खत्म होने तक भारत के पास 238 रनों की बढ़त बची हुई है. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश रहेगी कि वह इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑलआउट कर पहली पारी में भी कुछ रनों की बढ़त रखे.

इंग्लैंड का स्कोर 207/2

इंग्लैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 89 रनों की साझेदारी की. पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई और क्रॉली को 15(28) के स्कोर पर आउट कर दिया. मगर, दूसरी छोर पर मौजूद डकेट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. दूसरा विकेट ओली पोप के रूप में गिरा, जो 39(55) पर आउट हुए. डकेट 133(118) रन पर नाबाद हैं और दूसरी छोर पर जो रूट 9(13) पर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin : अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

कैसी रही भारत की पहली पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम ने पहले 3 विकेट 33 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 0, रजत पाटीदार 5 रन पर आउट हुए थे. मगर, फिर रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई और उन्होंने टीम की वापसी कराई. रोहित 131 रन पर आउट हुए. वहीं, सरफराज खान 62(66) पर रन आउट का शिकार हुए.

दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही कुलदीप यादव (4) आउट हो गए. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. रविंद्र जडेजा जो रूट की गेंद पर 112(225) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. डेब्यूडेंट ध्रुव जुरेल ने 104 गेंदों पर 46 रनों की अच्छी पारी खेली, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 37(89) रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने भी 26 रन जोड़े और बुमराह के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा. इस तरह भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया है.