भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इन दो इंग्लैंड के खिलाड़ियों में छिड़ी 'जुबानी जंग'

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वान द्वारा उनके चयन पर उठाए गए सवाल को लेकर उन पर पलटवार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इन दो इंग्लैंड के खिलाड़ियों में छिड़ी 'जुबानी जंग'

आदिल राशिद (फाइल फोटो)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के दो खिलाड़ी आपस में उलझते हुए दिख रहे हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वान द्वारा उनके चयन पर उठाए गए सवाल पर पलटवार किया है।

Advertisment

राशिद ने उनके बयान को 'बेवकूफना' करार दिया और कहा कि उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बता दें कि वान ने राशिद के चयन को लेकर चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया था और टेस्ट टीम में राशिद को जगह दिए जाने को 'हास्यास्पद' बताया था।

उन्होंने 'बीबीसी स्पोर्ट्स' से कहा, 'वह (वान) कुछ भी कह सकते हैं और वह समझते हैं कि लोग उनकी सुनते हैं। वह क्या कहते हैं, कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है। उनकी टिप्पणियां किसी के लिए भी कोई मायने नहीं रखती।'

उन्होंने कहा,' मुझे नहीं लगता उनका मेरे प्रति कोई एजेंडा है। लेकिन अगर उन्हें सिर्फ इसलिए बोलना है क्योंकि उनके पास कुछ करने को नहीं है तो यह उनकी मर्जी है।'

बता दें कि राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 2016 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। राशिद ने 10 टेस्ट में 42.78 औसत से कुल 38 विकेट लिए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है।

और पढ़ें: Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को पारी और 147 रन से हराया

 

Source : News Nation Bureau

England Adil Rashid INDIA
      
Advertisment