Ind vs Eng 5th test : अपने आखिरी मैच में शतक जड़ एलिस्टर कुक ने रचा इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड

इस उपलब्धि के साथ ही वह अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ind vs Eng 5th test : अपने आखिरी मैच में शतक जड़ एलिस्टर कुक ने रचा इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक (ICC)

ओवल के मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी मैच में एक बड़ा इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में करियर का 33वां शतक लगाया।

Advertisment

इस उपलब्धि के साथ ही वह अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए।

इतना ही नहीं कुक ने करियर के पहला और आखिरी दोनों शतक भारत के खिलाफ ही लगाया है।वह एक ही टीम के खिलाफ अपने करियर का पहला और आखिरी शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। संयोग की बात है कि तीनों बार यह शतक लंदन के केनिंगनटन ओवल मैदान पर ही लगे हैं। 

और पढ़ें: Ind vs Eng: टेस्ट मैचों में एलिस्टर कुक बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बनें 

अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। अजहर ने अपने करियर की पहली सेंचुरी इंग्लैंड (110) के खिलाफ कोलकाता में 1984 में लगाई थी और सन 2000 में बेंगलुरु में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी।

चैपल ने डेब्यू में 1970 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन बनाए और 14 साल बाद अपने करियर की आखिरी पारी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में 1984 में 182 रनों की पारी खेली।

पोंसफर्ड ने करियर में 29 टेस्ट खेले। उन्होंने 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में 110 रन बनाए। 1934 में केनिंग्टन ओवल लंदन में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 266 रनों की पारी खेली। जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर था।

क्रिकेट की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंं

डफ ने मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन बनाए और 1905 में लंदन में 146 रनों की पारी खेली। इनके पहले और आखिरी दोनों टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ थे। यह भी संयोग है कि डफ ने अपने करियर में केवल दो ही शतक लगाए। उन्होंने तीन साल में 22 टेस्ट मैच खेले और 1317 रन बनाए।

इतना ही नहीं कुक ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार सांगकारा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पॉन्टिंग (13378), जैक्स कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर हैं।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाते ही कहा- इस खिलाड़ी ने बनाया बेहतर 

इतना ही नहीं कुक बतौर बांए हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि इस सूची में एलिस्टर कुक (12401, कुमार सांगाकारा (12400), ब्रायन लारा (11953), शिव नारायण चंद्रपॉल (11867) और एलन बॉर्डर (11174) रन बनाकर टॉप 5 खिलाड़ी हैं।

Source : News Nation Bureau

India national cricket team Greg Chappell Alastair Cook india-vs-england mohammad azharuddin
      
Advertisment