logo-image

Ind vs Eng 5th T20i Match live Streaming: कब, कहां कैसे देखें मैच

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच आज खेला जाना है और इस मैच के नतीजे से साफ होगा कि किसके पास ट्रॉफी जाएगी.

Updated on: 20 Mar 2021, 01:17 PM

highlights

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच आज खेला जाना है

सीरीज अभी 2-2 से बराबर है 

आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है

नई दिल्ली :

Ind vs Eng 5th T20i Match live Streaming: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच आज खेला जाना है और इस मैच के नतीजे से साफ होगा कि किसके पास ट्रॉफी जाएगी. ये सीरीज अभी तक काफी रोमांचक रही हैं क्योंकि पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया तो दूसरा भारत ने जीत. तीसरा मैच फिर से मेहमान टीम ने जीता तो चौथा मैच विराट कोहली एंड कंपनी ने अपने नाम किया और सीरीज को 2-2 पर लेकर आए. अब आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम क्योंकि आज की हार और एक गलती ट्रॉफी जीतने के सपने को चकना चूर कर सकती है. इस मैच में दोनों ही अपनी बेस्ट टीम को उतारना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार को 'गलत' आउट दिए जाने पर भड़के कोहली, बोली ये बात

इस मैच का भी सीधा प्रसारण उसी चैनल पर किया जाएगा, जहां पहले चार टी-20 का हुआ था यानी स्‍टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव मैच देख सकते हैं. मैच सात बजे शुरू होगा और उससे पहले साढ़े छह बजे टॉस हो जाएगा इतना ही नहीं ऑल इंडिया रेडिया यानी एआईआर और डीडी स्पोर्ट्स का यूट्यूब पेज पहले टी-20 का लाइव प्रसारण करने वाला है. मैच का वक्त 7 बजे का है और ऑल इंडिया रेडियो पर इसकी लाइव कमेंट्री आने वाली है. ऑल इंडिया इंडिया भारत और इंग्लैंड की टी-20 मैच की हर बॉल की कमेंट्री करने वाला है. फैंस इसकी कमेंट्री ऑल इंडिया रेडिया के यूट्यूब चैनेल पर होने वाली है. FM Rainbow, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बैंगलोर, लखनऊ, पटना, पानजी, रांची, जालंधर, में भारत और इंग्लैंड के पहले टी-20 मैच की कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स भी मैच का लाइव प्रसारण दिखाने वाला है. इसके अलावा डिज्‍नी हॉटस्टार भी लाइव मैच आने वाला है. 

टीमें
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा अर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रिस टोपले और मार्क वुड