/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/18/ind-vs-eng-4th-79.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी.
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी. भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड से फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है और वह चौथे मुकाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा. भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की खराब फॉर्म भी उसके लिए चिंता का विषय है
ये भी पढ़ें: बहन की मौत पर बोली गीता फोगाट, हार-जीत जीवन का हिस्सा, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए
लोकेश राहुल की बात की जाए तो टीम इंडिया आज के मैच में उन्हें ड्रॉप कर सकती है. लोकेश राहुल ने पिछले तीन मैच में सिर्फ एक रन बनाए हैं और दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. शिखर धवन को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है और वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. धवन ने सिर्फ पहला मैच खेला था और फिर उन्हें आराम दिया था. खबरों के अनुसार सूर्यकुमार यादव को फिर से ड्रॉप किया जा सकता है. ऐसे में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं. चहल तीनों मैच में मिला कर तीन विकेट हासिल कर पाए हैं. अब चौथे टी-20 में विराट एंड कंपनी अपनी सबसे मजबूत टीम उतरना चाहेगी क्योंकि इस मैच में हारे तो भारत सीरीज गंवा देगा. मुकाबला शाम सात बजे से शुरू हो जाएगा और टॉस 6:30 बजे होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: MS Dhoni की युवाओं को Extra Class, प्रैक्टिस में लगा दिए चौके-छक्के
चौथे टी-20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जैसन रॉय जोस बटलर, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, मोइल अली, बेन स्टोक्स, सैम कुरन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन
HIGHLIGHTS