IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले जा चुके हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच काफी अहम रहने वाला है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा. ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आइए जानते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टेस्ट ?
भारत बनाम इंग्लैंड के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था. अब सीरीज का तीसरा मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमों की राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ंत होगी. इस मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी और 19 फरवरी तक खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोराना की चपेट में आया टीम का कप्तान
क्या होगी राजकोट टेस्ट मैच की टाइमिंग?
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी. वहीं, इस मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा.
मैच से पहले बदलेगा राजकोट के स्टेडियम की पहचान
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम की पहचान बदल जाएगी. दरअसल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम का नाम अब पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाड़ी और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा. 15 फरवरी से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खंडेरी स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया जाएगा. अपने पहले मैच की मेजबानी के 11 साल बाद स्टेडियम के नए नाम का अनावरण BCCI सचिव जय शाह द्वारा किया जाएगा.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.
वहीं, इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है.