IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पारी के आखिरी गेंद पर 357 रन पर आलऑउट हो गई. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. इसके अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई. इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए. जबकि जो रूट और साकिब अहमूद को 1-1 सफलता मिली.
विराट कोहली ने जड़ा फिफ्टी
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे. लेकिन रोहित एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. गिल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद आदिल रशिद ने कोहली को आउट किया. कोहली 55 गेंद पर 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
शुभमन गिल ने लगाया शतक
इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई. इस दौरान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. शुभमन गिल का ये वनडे का 7वां शतक है. शुभमन गिल 102 गेंद पर 112 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल है. इसके बाद हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. फिर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए. फिर केएल राहुल 29 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 13 और हर्षित राणा ने 13 रनों का योगदान दिया. इस तरह पारी के आखिरी गेंद पर टीम इंडिया 357 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 स्पिनर हैं अल्लाह गजनफर के पोटेंशियल रिप्लेसमेंट, मुंबई इंडियंस इनमें से एक को जोड़ सकती है साथ