IND vs ENG : मौसम बिगाड़ेगा दूसरे टेस्ट का मजा? जानें कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहने वाला है...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG ( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जो 4 दिन में खत्म हो गया, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 28 रन से जीत लिया. अब सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. मगर, इस वक्त भारत के कई इलाकों में हो रही बारिश और खराब मौसम ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है कि कहीं बारिश दूसरे टेस्ट मैच का मजा तो किरकिरा नहीं कर देगी. आइए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है दूसरे टेस्ट मैच में मौसम...

क्या विशाखापट्टनम टेस्ट पर पड़ेगा बारिश का असर?

Advertisment

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. 2 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट के शुरुआती दो दिन तो बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन तीसरे दिन बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. यानि बारिश गेम का मजा किरकिरा कर सकती है. तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच पर असर पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद भी बचे 2 दिनों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. जबकि बाकी दिन तापमान 23 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं दूसरा टेस्ट, जानें कितने बजे से शुरू होगा LIVE

भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आपको 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा फिटनेस संबंधी कारणों के चलते दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब टीम में शामिल हुए सरफराज खान केएल की जगह और वॉशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं. सुंदर भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जबकि सरफराज के लिए ये डेब्यू का मौका होने वाला है. अब देखने वाली बात है कि कप्तान रोहित शर्मा कंडीशंस के हिसाब  से क्या बदलाव करते हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Test Pitch: विशाखापट्टनम में गेंदबाजों की आएगी शामत या बल्लेबाज होंगे ढेर? जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

Source : Sports Desk

cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team ind-vs-eng England Cricket Team Rain in Visakhapatnam Rain Spoil Match ys Rajasekhara reddy cricket stadium
Advertisment