New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/05/screenshot-2024-02-05-114113-93.jpg)
IND vs ENG 2nd Test( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG 2nd Test( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG 2nd Test Match: विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इस मैच के बीच टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. चोट के चलते ये स्टार खिलाड़ी खेल के चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरा. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बार की जानकारी दी है. हालांकि खिलाड़ी की चोट कितनी गंभीर है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.
दूसरे टेस्ट के बीच चोटिल हुए शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमल गिल विशाखापत्तनम मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. इस वजह से वह मैच के आज यानी चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग करने हीं उतरे. BCCI ने अपडेट दिया है कि शुभमन गिल को विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. खेल के चौथे दिन अब शुभमन गिल की जगह सरफराज खान फिल्डिंग कर रहे हैं. हालांकि गिल ने चोटिल होने के बाद भी खेल के तीसरे दिन बल्लेबाजी करना जारी रखा था.
UPDATE: Shubman Gill hurt his right index finger while fielding on Day 2. He won't be taking the field today.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. शुभमन गिल ने 147 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. खास बात ये है कि शुभमन गिल ने 11 महीनों के इंतजार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में शतक लगाया था. वहीं, ये उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक था.