logo-image

Ind Vs Eng: दूसरे वनडे में हो सकता है बड़ा बदलाव, Playing XI

भारत ने इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मैच को 66 रनों से जीत लिया है और अब बारी दूसरे वनडे की है

Updated on: 26 Mar 2021, 11:47 AM

highlights

  1. पहले मैच को 66 रनों से जीत लिया है
  2. टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया
  3. टी-20 को 3-2 से जीता 

नई दिल्ली :

भारत ने इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मैच को 66 रनों से जीत लिया है और अब बारी दूसरे वनडे की है. दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है जबकि श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का डेब्यू होना पक्का है. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में हराया है और अब वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर निगाहें टिकी है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले दो सीरीज में बुरी तरह हराया. टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया जबकि टी-20 को 3-2 से जीता. अब पुणे में वनडे सीरीज चल रही है.  

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng 2nd ODI: कब, कहां और कैसे देखें LIVE मैच

टी-20 का खेला और वनडे का खेल पूरा अलग होता है और ओपनिंग जोड़ी में इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को उतारा जा सकता है क्योंकि वो अनफिट है. लोकेश राहुल ने पहले वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी मजबूत की. धवन का खेलना तय है क्योंकि पहले वनडे में वो शतक से चूक गए थे और जबरदस्त फॉर्म थे. रोहित अगर नहीं खेलते हैं तो ऐसे में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी को देखा जाए तो टीम इंडिया का बॉलिंग लाइन अप में शायद ही बदलव हो क्योंकि पहला मैच गेंदबाजों के लिए अच्छा गया था. डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने जबरदस्त खेल दिखाया और अपनी जगह बाकी वनडे के लिए पक्की की है.

ये भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा के आक्रामक रुख और बहादुरी का कायल हुआ टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइल अली, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, लियाम लिंविग्स्टोन, मैट पार्किन्सन