logo-image

Ind vs Eng 2nd ODI: इंग्‍लैंड ने भारत को छह विकेट से हराया, सीरीज बराबर

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच जीत लिया है और दूसरे वनडे पर विराट एंड कंपनी की निगाहें है.

Updated on: 26 Mar 2021, 09:50 PM

नई दिल्ली :

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला गया दूसरा वन डे मैच इंग्‍लैंड ने छह विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 336 रन बनाए थे. इस तरह से टीम को जीत के लिए 337 रन की जरूरत थी, इंग्‍लैंड ने इस स्‍कोर को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने पहला वन डे मैच 66 रन से जीता था. अब सीरीज किसके पास होगी, इसका फैसला तीसरे मैच से होगा, जो होली के ठीक एक दिन पहले यानी 28 मार्च को खेला जाएगा और इसके साथ ही इंग्‍लैंड के इस लंबे भारतीय दौरे का समापन भी हो जाएगा. 

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने भारत को छह विकेट से हराया, सीरीज बराबर

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड को बड़ा झटका लगा है, बेन स्‍टोक्‍स 99 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे एक रन से अपने शतक से चूक गए. 

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

इंग्‍ैंड के सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्‍होंने 95 गेंद में ही अपना सैकड़ा पूरा किया. इंग्‍लैंड की टीम अब 200 के पार पहुंच गई है. 

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के बड़े स्‍कोर का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाजों ने बिना नुकसान के 87 रन बना लिए हैं. इस बीच जेसन रॉय ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. 

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड की ठोस शुरुआत, बिना नुकसान 50 रन पूरे

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 336 रनों के जवाब में इंग्‍लैंड की टीम अब बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में आ गई है. इस वक्‍त टीम के सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो क्रीज पर हैं. 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के शतक की मदद से 336 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए 


 


calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत ने 77 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.


 


 


calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल 108 रनों पर पवेलियन लौट गए.



 

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल ने अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया, राहुल ने 108 गेंद खेली और सेंचुरी लगाई.


 


calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

भारत बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौके के साथ दूसरे वनडे में अपना अर्धशतक पूरा किया.


 


calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 66 रनों पर आउट हुए, आदिल राशिद ने उन्हें पवेलियन भेजा


 


calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा



 

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने 62 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई


 


calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली और लोेकेश राहुल ने दो विकेट गिरने के बाद पारी को आगे बढ़ाया और 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी की.


 


calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने दो विकेट पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. इस वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर टिके हुए हैं और अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी कर रहे हैं. 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

हिटमैन रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. अब टीम इंडिया के दो विकेट गिर चुके हैं. दोनों सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और रोहित आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के आउट होने के बाद अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं, कप्‍तान कोहली और रोहित शर्मा टीम को मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं. 

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट,  रीस टॉप्लेय ने आउट किया


 


calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा आए हैं

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिंविग्स्टोन, माइल अली, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल राशिद, रीस टॉप्लेय 


 


calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ,लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा


 


calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए इयोन मोर्गन नहीं है और जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है.