INDvsENG 2022 : द्रविड़ और रोहित दुविधा में, किस पर करेंगे भरोसा!

INDvsENG 2022 : 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है.

INDvsENG 2022 : 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs eng 2022 virat kohli rohit sharma ks bharat rishabh pant

ind vs eng 2022 virat kohli rohit sharma ks bharat rishabh pant ( Photo Credit : Twitter)

INDvsENG 2022 : 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है वहीं कुछ प्लेयर्स ने जानदार काम करके दिखाया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस अभ्यास मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन केएस भरत और ऋषभ पंत की पारियों ने सभी का दिल खुश कर दिया है. लेकिन इससे राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है. 

Advertisment

दरअसल राहुल द्रविड़ पहले बोल चुके हैं कि भरत को टीम में मौका दिया जा सकता है. लेकिन अब जब ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखा दिया है तो अब ये समस्या है कि किसे टीम में चुना जाए. केएस भरत की बात करें तो 70 रन उन्होंने बनाए थे. वहीं ऋषभ पंत ने 76 रन अपने बल्ले से निकाले थे. दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अब ऐसे में टीम किसके साथ जाती है ये देखने वाली बात होगी.

पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ind-vs-eng ind-vs-eng-t-20-series IND vs ENG Test IND vs ENG live Ind vs Eng 3rd test ind vs eng test match IND vs ENG 2022 IND vs ENG Updates IND vs ENG Dream XI First T-20 of IND vs ENG T-20 Series IND vs ENG
      
Advertisment