logo-image

Ind Vs Eng 1st ODI: एक बार फिर धवन शतक से चूके, 2019 में लगाई थी सेंचुरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए.

Updated on: 23 Mar 2021, 04:41 PM

highlights

  1. शिखर धवन ने वनडे करियर का 18वां शतक लगाया
  2. साल 2019 में लगाया था आखिरी शतक
  3. शिखर धवन ने रोहित और विराट के साथ पार्टनरशिप की.

नई दिल्ली :

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए. शिखर धवन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाए. अगर धवन शतक पूरा करते तो उनका 18वां शतक हो जाता. धवन ने आखिरी शतक जून 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था.  धवन ने पहले रोहित शर्मा के साथ अच्छी पार्टनरशिप की उसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया. धवन का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है, हालांकि उन्होंने जून 2019 के बाद से विश्व कप के दौरान चोटिल होने और कोरोना वायरस के कारण सिर्फ नौ वनडे मुकाबले ही खेले हैं. इन नौ मैचों में भी उन्होंने दो मुकाबलों में बल्लेबाजी नहीं की थी. धवन ने सात वनडे मैचों में 46.85 के औसत से 2, 36, 74, 96, 74, 30 और 16 रन बनाए हैं. अब शतक ठोक एक बार फिर से उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट दिग्गज बोला...कोहली-रोहित को आगे भी ओपनिंग करते देखना चाहूंगा

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्धा कृष्णा को टीम में शामिल किया है जो वनडे में पदार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई में होगा मुंबई इंडियंस का कैंप, अगले हफ्ते से प्रैक्टिस शुरू

पहले वनडे के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड