भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वन डे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 318 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 42.1 ओवर में मात्र 251 रन ही बना सकी और इस तरह से इंग्लैंड की टीम इस मैच को 66 रन से हार गई. तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला ही मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्डर्स सभी का पूरा योगदार रहा. हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसद दिया, चाहे वो नए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हों, या फिर पुराने वे खिलाड़ी जो 50 से भी ज्यादा वन डे मैच खेल चुके हैं. सीरीज का दूसरा मैच पुणे में ही 26 मार्च को खेला जाएगा.
Source : Sports Desk