logo-image

Ind Vs Eng: इंग्लैंड को 318 का लक्ष्य, भारत की पारी का पूरा हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांतच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं

Updated on: 23 Mar 2021, 06:18 PM

नई दिल्ली :

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांतच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं और इंग्लैंड को 318 रनों का लक्ष्य दिया है. लोकेश राहुल (नाबाद 62) और अपना पदार्पण वनडे खेल रहे क्रुणाल पांडया (नाबाद 58) के बीच छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर हुई 112 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने मंगलवार यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य रखा. शिखर अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली-वीवीएस लक्ष्मण की विरासत को आगे बढ़ाएंगे श्रेयस अय्यर, इस क्लब से हुआ करार 

वह वनडे करियर में अब तक छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. उन्होंने ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से अपना 31वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए. टीम के लिए शिखर धवन ने 98, कप्तान विराट कोहली ने 56 और रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए.  क्रुणाल वनडे इतिहास में पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 26 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी. टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली के ओपनिंग करने से होगी RCB मजबूत

 

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड