बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाने वाले युवा ओपनर शुभमन गिल ने कहा है कि भारत के लिए पहला टेस्ट शतक बहुत खास है. गिल ने 152 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 110 रन बनाये. शुभमन ने तीसरे दिन के खेल के बाद शुक्रवार को कहा, यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए स्पेशल है. भारत के लिए पहला टेस्ट शतक बहुत खास है.
उन्होंने अपने पहले शतक के लिए कहा, मुझे लगा कि शतक काफी लंबे समय पहले आना चाहिए था. मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि मुझे मेरा पहला शतक नहीं मिल रहा था. आज मैं शुरूआत के कठिन समय को पार करना चाहता था. मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था. मैं फील्ड के अनुसार खेल रहा था और रन बना रहा था.
शुभमन ने कहा, जब गेंदबाज राउंड द विकेट से आया और मुझे प्वाइंट और थर्ड मैन के बीच गैप मिली तो मैंने रिवर्स स्वीप लगाई. जब फील्डर ऊपर आए तो मैंने अपने पाले की गेंद को ऊपर से मारा. पहली 50 गेंदों पर मैं 12-13 पर था और अगली 50 गेंदों पर मैंने गति को बढ़ाया. जब गेंदबाज थक जाते हैं तब मैं प्रहार करता हूं.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS