Ind Vs Ban, Under-19 WC: भारतीय टीम के सामने 112 का टारगेट, जीत अब दूर नहीं

Ind Vs Ban, Under-19 WC: भारत के तेज गेंदबाज रवि ने शानदार खेल दिखाया है.

Ind Vs Ban, Under-19 WC: भारत के तेज गेंदबाज रवि ने शानदार खेल दिखाया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs ban under 19 wc live score updates news

ind vs ban under 19 wc live score updates news ( Photo Credit : Twitter)

Ind Vs Ban, Under-19 WC: आज भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पारी को 37.1 ओवर में 111 रन पर समेट दिया. एसएम मेहरोब बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. भारत के तेज गेंदबाज रवि ने शानदार खेल दिखाया है. रवि कुमार ने पारी के दुसरे और अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर महफिजुल इस्लाम (2) को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पारी के छठे और अपने दूसरे में इफ्तखेर हुसैन (1) को शिकार बनाया. बांग्लादेश टीम 14 रन ही बना सकी थी कि 8वें ओवर में रवि ने तीसरा झटका दिया. उन्होंने अपने चौथे ओवर में प्रंतिक नवरोस नाबिल (7) को कैच आउट कराया.

Advertisment

इसके अलावा अइच मोल्लाह (17 रन) और अशिकुर जमान (16 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. भारत ने एक्स्ट्रा के तौर पर 18 रन दिए. इसमें 12 वाइड, दो लेग बाई और चार बाई के रन शामिल हैं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके. राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी को एक-एक विकेट मिला.

ipl-2022 ipl-2022-mega-auction ipl-2022-auction-2022 IPL 2022 IPL 2021 ipl 2022 teamsIPL 2022 ipl 2022 teams ipl 2022 captain ipl 2022 captain news IPL 2022 Mega Auction bcci announcement of dates kolkata ipl 2022 captain mega auction ipl 2022IPL 2022 meg
      
Advertisment