/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/29/india-u19-vs-bangladesh-u19-match-live-score-u19-b-bl-u19-li1643469316-31.jpeg)
ind vs ban under 19 wc live score updates news ( Photo Credit : Twitter)
Ind Vs Ban, Under-19 WC: आज भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पारी को 37.1 ओवर में 111 रन पर समेट दिया. एसएम मेहरोब बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. भारत के तेज गेंदबाज रवि ने शानदार खेल दिखाया है. रवि कुमार ने पारी के दुसरे और अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर महफिजुल इस्लाम (2) को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पारी के छठे और अपने दूसरे में इफ्तखेर हुसैन (1) को शिकार बनाया. बांग्लादेश टीम 14 रन ही बना सकी थी कि 8वें ओवर में रवि ने तीसरा झटका दिया. उन्होंने अपने चौथे ओवर में प्रंतिक नवरोस नाबिल (7) को कैच आउट कराया.
U19 World Cup | India bowl out Bangladesh for 111 in the quarterfinal, need 112 runs to clash against Australia in the semi-finals on Wednesday
— ANI (@ANI) January 29, 2022
इसके अलावा अइच मोल्लाह (17 रन) और अशिकुर जमान (16 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. भारत ने एक्स्ट्रा के तौर पर 18 रन दिए. इसमें 12 वाइड, दो लेग बाई और चार बाई के रन शामिल हैं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके. राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी को एक-एक विकेट मिला.