/newsnation/media/media_files/2025/02/19/Id1JrvhoyvlgUoRfRoNr.jpg)
dubai stadium pitch report Photograph: (Social media)
Dubai International Stadium Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दुबई की पिचों को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आ ही रही है. तो आइए आपको बताते हैं कि वहां पिच का मिजाज मैच के दौरान कैसा रहने वाला है.
कैसी रहेगी दुबई की पिच?
गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत अपने सभी लीग मैच दुबई की फ्रेश पिच पर खेलने वाला है, जिसका इस्तेमाल हाल फिलहाल खेले गए किसी भी मैच में नहीं हुआ है.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दुबई की पिच पहले की तरह धीमी नहीं रहेगी. पिचें थोड़ी तेज होंगी, जिससे स्पिनरों को फायदा मिलेगा. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अगर पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद रहेगी, तो टीम इंडिया किसी भी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकती है.
भारत के पास हैं बेहतरीन स्पिनर्स
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में एक दो या तीन नहीं बल्कि 5 स्पिनर्स मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव. ये पांचों की ही स्पिनर भारतीय टीम में काफी वैल्यू ऐड करते हैं और दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर ये गेंदबाज भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
PITCH FOR INDIA vs BANGLADESH MATCH....!!!! [Rohit Juglan from RevSportz] pic.twitter.com/biDRpfJmAc
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे