IND vs BAN ODI: भारत-बांग्लादेश में किसका पलड़ा है भारी? जानें हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया जब 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. उस सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि टीम इंडिया जब 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. उस सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
team india

Team India( Photo Credit : Social Media)

India vs Bangladesh Head To Head: टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाद अब बांग्लादेश की दौरे पर है. जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि भारत टीम 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई है. बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 1-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है. जहां टीम इंडिया सीरीज जितना चाहेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 

Advertisment

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 35 वनडे मुकाबलों में से 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश ने सिर्फ 5 वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें: Pant Team India : पंत के लिए अब आगे क्या, कठिन है डगर

बता दें कि टीम इंडिया जब 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. उस सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से शिकस्त दी थी. 

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड: 

बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.  

cricket news in hindi india-vs-bangladesh IND vs BAN भारत बनाम बांग्लादेश in India vs Bangladesh match score india vs bangladesh today match india vs bangladesh odi series ind vs ban odi series ind vs ban today match India vs Bangladesh Head to Head Stats
      
Advertisment