अजिंक्य रहाणे बोले- डे-नाइट मैच में खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने में ये आती हैं मुश्किलें

author-image
Deepak Pandey
New Update
ajinkya rahane

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है. भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है. भारत इस मैच में बांग्लादेश को मात देने में चार विकेट से दूर लग रही है.

Advertisment

मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा कि "यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और इसका हिस्सा बनना अच्छा है. एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन रोशनी में बल्लेबाजी करना, देर से स्विंग ले रही गेंदों के सामने खेलना, बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "सांझ का समय हमेशा चुनौती वाला होता है. पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता. बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है. इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

indian team india-vs-bangladesh Ajinkya Rahane IND vs BAN
Advertisment