IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच नहीं जीता भारत तो दर्ज होगा अनचाहा रिकॉर्ड

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अगर दूसरे मुकाबले को गंवा देती है तो उसे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india1

Team India( Photo Credit : Social Media)

India vs Bangladesh 2nd ODI: टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश दौरे पर पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ले ली है. टीम इंडिया का इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ खराब फील्डिंग भी रही थी. अब भारतीय टीम 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अगर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली तो इनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अगर दूसरे मुकाबले को गंवा देती है तो उसे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही टीम इंडिया को बांग्लादेश को हराने के लिए फिर लंबा इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि भारत पिछले 8 साल से बांग्लादेश में कोई सीरीज नहीं जीता है. साल 2014 में खेले गए सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को उसी के घर में 2-0 से मात दिया था. इसके बाद टीम इंडिया साल 2015 में फिर बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Blind T20 World Cup: पाक टीम को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के लिए रद्द हुआ भारत का वीजा

पिछले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और फील्डिंग बहुत कमजोर रही थी. टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतना है तो उसे अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों मजबूत करना होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन कर रन बनाने होंगे.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले इस घातक खिलाड़ी के लिए आई बुरी खबर, वापस लेना पड़ सकता है नाम

बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड:

बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.  

HIGHLIGHTS

  • शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
  • सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा दूसरा मुकाबला
  • सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
india vs bangladesh weather report India vs Bangladesh today match score india-vs-bangladesh भारत बनाम बांग्लादेश india vs bangladesh live score Rohit Sharma भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर India vs Bangladesh match score india vs bangladesh today match
      
Advertisment